Anchor:उत्तर गुजरात के कुछ गाँवो में आज बिन बारिश बहाढ आ गयी जब राजस्थानकी और पानी ले जाती नर्मदाकी मुख्य केनाल कड़ी नगरके पास पूरी तरह से धह गयी जिसकी वज:से आसपास के पांच-छे गाँव पूरी तरह नर्मदा केनाल के पानी की झपट में आ गए. जोकि गाँववालो की सतर्कता की वजे से कोई जान्हानी नहीं हुई.
वो१: सुजातपूरा और उसके आजूबाजु के गाँववालोने सपने में भी नहीं सोचा होगा की गुजरात की जिवादोरी नर्मदा केनाल उनके लिए इतनी खतरनाक साबित होगी. आज सुबह करीब सात बजे के आसपास उत्तर गुजरातके कड़ी नगर के पास आये एक छोटे से गाँव सुजातपूरा के पास नर्मदा मुख्य केनालका एक बहोत बड़ा हिस्सा ढह जाने की वज:से से पहेले पूरा सुजातपूरा गाँव पानी में डूब गया. केनाल टूटने की सुरुआत एक छोटीसी दरार से हुई जो पानी के जोर की वजह से देखते ही देखते मुख्य केनाल का ४० फीट जितना हिस्सा अपने साथ बहा ले गया. एक दो घंटे के बाद आसपास के लोगो और सरकारी machinary की मदद से गाँव वालो और उनके पसुधन को सुरक्षित बहार निकाला गया. गुजरात सरकार के कुछ मंत्रीओ ने सुरक्षा बचावकी निगरानी की. नरेन्द्र मोदी भी घटना स्थलका जायजा लेने पहोच गए और उपस्थित मीडियागनको खात्री दिलाई की अगर इस घटना में कोई दोषी पाया गया तो उशे बकशा नहीं जायेगा.
Bite1:नरेन्द्र मोदी,मुख्यमंत्री,गुजरात
VO2: केनालके पानी ने सुजातपूरा गाँव को पूरी तरहसे तहस नहस कर दिया था जबकि आजू बाजू के कुछ गाँव भी इश पानी की झपट में आ गए और फसलको भी काफी नुकसान झेलना पड़ा. पानी के बहाव को रोकने के लिए तंत्र ने केनाल के रास्ते खोल दिए थे जिश की वजह से आसपास के विस्तार के गाँवों को भी सतर्क किया गया.
Bite2: प्रवीनभाई अम्बालाल पटेल,पीड़ित,सुजातपूरा गाँवBite3:मानेकलाल हीरालाल पटेल,सुजातपूरा गाँव के सरपंच के पति
FVO:गौरतलब है की सिर्फ एक साल पहेले ही आज जहाँ पर नर्मदा केनाल टूट गयी उस से कुछ ही दूर के विस्तार में भी नर्मदा मुख्य केनाल का कुछ हिस्सा एक साल पहेले ढह गया था. लगातार बनती इस घटना को देखते हुए मोदी ने कहा है की पूरी केनालकी सक्षमता की एक बार पूरी तरह से जांच की जाएगी. और ऐसा हो ये भी बेहद जरुरी है क्यूंकि फ़िलहाल तो कोई जानहानि नहीं हुई है पर कई मिलियन cubic पानी ले जाती नर्मदा मुख्य केनाल अगर बड़े पेयमाने पे ढह जाये तो जानमाल के व्यापक नुकसान की भिती है.
वो१: सुजातपूरा और उसके आजूबाजु के गाँववालोने सपने में भी नहीं सोचा होगा की गुजरात की जिवादोरी नर्मदा केनाल उनके लिए इतनी खतरनाक साबित होगी. आज सुबह करीब सात बजे के आसपास उत्तर गुजरातके कड़ी नगर के पास आये एक छोटे से गाँव सुजातपूरा के पास नर्मदा मुख्य केनालका एक बहोत बड़ा हिस्सा ढह जाने की वज:से से पहेले पूरा सुजातपूरा गाँव पानी में डूब गया. केनाल टूटने की सुरुआत एक छोटीसी दरार से हुई जो पानी के जोर की वजह से देखते ही देखते मुख्य केनाल का ४० फीट जितना हिस्सा अपने साथ बहा ले गया. एक दो घंटे के बाद आसपास के लोगो और सरकारी machinary की मदद से गाँव वालो और उनके पसुधन को सुरक्षित बहार निकाला गया. गुजरात सरकार के कुछ मंत्रीओ ने सुरक्षा बचावकी निगरानी की. नरेन्द्र मोदी भी घटना स्थलका जायजा लेने पहोच गए और उपस्थित मीडियागनको खात्री दिलाई की अगर इस घटना में कोई दोषी पाया गया तो उशे बकशा नहीं जायेगा.
Bite1:नरेन्द्र मोदी,मुख्यमंत्री,गुजरात
VO2: केनालके पानी ने सुजातपूरा गाँव को पूरी तरहसे तहस नहस कर दिया था जबकि आजू बाजू के कुछ गाँव भी इश पानी की झपट में आ गए और फसलको भी काफी नुकसान झेलना पड़ा. पानी के बहाव को रोकने के लिए तंत्र ने केनाल के रास्ते खोल दिए थे जिश की वजह से आसपास के विस्तार के गाँवों को भी सतर्क किया गया.
Bite2: प्रवीनभाई अम्बालाल पटेल,पीड़ित,सुजातपूरा गाँवBite3:मानेकलाल हीरालाल पटेल,सुजातपूरा गाँव के सरपंच के पति
FVO:गौरतलब है की सिर्फ एक साल पहेले ही आज जहाँ पर नर्मदा केनाल टूट गयी उस से कुछ ही दूर के विस्तार में भी नर्मदा मुख्य केनाल का कुछ हिस्सा एक साल पहेले ढह गया था. लगातार बनती इस घटना को देखते हुए मोदी ने कहा है की पूरी केनालकी सक्षमता की एक बार पूरी तरह से जांच की जाएगी. और ऐसा हो ये भी बेहद जरुरी है क्यूंकि फ़िलहाल तो कोई जानहानि नहीं हुई है पर कई मिलियन cubic पानी ले जाती नर्मदा मुख्य केनाल अगर बड़े पेयमाने पे ढह जाये तो जानमाल के व्यापक नुकसान की भिती है.
No comments:
Post a Comment